नववर्ष की विलंबित शुभकामना
लोग कहते हैं
"नया वर्ष आया है"
जबकि
प्राकृतिक सौंदर्य से मुखरित
वर्ष प्रतिपदा अभी दूर है
पर डायरी, कलेंडर मैने भी बदले हैं
बधाइयां ली हैं, दी हैं।
और अब
२००८ नहीं २००९ ही तो लिखना है
कैसे कह दूँ कि नववर्ष नहीं आया है?
सोचता हूँ
अपना कहो या पराया
नववर्ष शुभ हो
मिलते रहें समाचार
सुख, सौभाग्य और समृद्धि के
शांति औ सद्भाव के
हर्ष औ उल्लास के
सभी मित्रों से, स्वजनों से
देश से, विदेश से
जानों से, अनजानों से,
अब से लेकर
वर्ष प्रतिपदा तक
और फिर तब से वर्ष भर!
- सुशान्त सिंहल
Sushant K. Singhal
website : www.sushantsinghal.com
Blog : www.sushantsinghal.blogspot.com
email : info@sushantsinghal.com
singhal.sushant@gmail.com

बस, यही तो चाहिये. आपके लिए भी नववर्ष की मंगलकामनाऐं.
जवाब देंहटाएंआपसे पूरी तरह सहमत हूं।
जवाब देंहटाएंपर चलना ही पड़ रहा है दुनिया के साथ।