फोटोग्राफी क्लास रूम आरंभ हो चुका है। Photography class has commenced

प्रिय मित्रों,

      फोटोग्राफी ट्यूटोरियल Photography Tutorial आरंभ हो चुका है।  जो-जो मित्र इसमें रुचि ले रहे हैं, कृपया अपनी अपनी समस्याओं को/प्रश्नों को विस्तार से टिप्पणियों में लिख कर दें ताकि किसी पोस्ट में अलग सेउनका भी समाधान करने की चेष्टा कर सकूं। आपके प्रत्येक प्रश्न का उत्तर मेरे पास अवश्य होगा, ऐसी कोई भ्रांति मुझे नहीं है, पर अपनी ओर से प्रयास अवश्य करूंगा।  यदि नहीं आता होगा तो क्षमा मांग लूंगा । जो इस वर्ल्डवाइड क्लास-रूम (World-wide Photography Classroom) को नियमित रूप से अटैण्ड करना चाहते हैं, उनसे प्रार्थना है कि इस ब्लॉग को फॉलो करना आरम्भ कर दें। आपके ऐसा करने से मुझमें भी इस फोटोग्राफी क्लास (Photography class) को नियमित रूप से चलाने की जिम्मेदारी की भावना बनी रहेगी। 

    इस क्लास में अधिकांश चर्चा फोटोग्राफी की तकनीक (Photography technique)  पर ही होगी ।  कलात्मक पक्ष पर तो प्रॅक्टिकल कराये जा सकते हैं। मैं आपको एसाइनमॅंट (photography assignments)  दे सकता हूं । यदि आप तदनुसार प्रयोग करते हुएफोटो खींच कर मुझे भेजेंगे तो उन पर भी चर्चा हो सकेगी। ये तो स्वाभाविक ही है कि लेंस पर, एपर्चर, शटर पर भी चर्चा होगी । 

            फिल्म कैमरों में कोसिना एस. एल, आर. ( Cosina SLR camera ) सफल कैमरों में गिना जाता रहा है।  अक्सर वे प्रोफेशनल फोटोग्राफर जो निकॉन (Nikon) या पेंटैक्स ( Asahi Pentax ) कैमरा नहीं खरीद पाते हैं, कोसिना (Cosina) खरीदते रहे हैं और बहुत अच्छे परिणम लेते रहे हैं।  सच तो ये है कि जिस प्रकार अच्छी डिक्शनरी खरीद लेना विद्वान बन जाने की गारण्टी नहीं हो सकता उसी प्रकार अच्छा कैमरा ले लेने से कोई बहुत अच्छे चित्र खींचने की गारण्टी नहीं कर सकता । 

    आज रात तक फिर कुछ मैटर देने का प्रयास करूंगा।  तब तक के लिये विदा दीजिये। नमस्कार! 

आपका ही, 

सुशान्त सिंहल

१०.०२.२००९ 

P.S.  जो कुछ लिख रहा हूं, वह अरण्य रोदन नहीं है - यह मुझे तब ही पता चल पाता है, जब आप लोग कुछ प्रतिक्रिया देते हैं, मेरे लिखे हुए से सहमति या असहमति व्यक्त करते हैं।  मेरे विचारों से कोई भी सहमत हो, यह कतई आवश्यक नहीं है। 

 

Sushant K. Singhal

website : www.sushantsinghal.com

Blog : www.sushantsinghal.blogspot.com

email : info@sushantsinghal.com

              singhal.sushant@gmail.com

 

टिप्पणियाँ

  1. आप बहुत अच्छे जा रहे हैं। आप की बातों से मेरी मान्यताओं की पुष्टि हो रही है।

    जवाब देंहटाएं
  2. स्टिलफोटोग्राफी के लिए डिजीटल एस एल आर कोसिना केमरा कितने मेगा पिक्सल का और कितनी कीमत तक आता है और इसमे जूम कितना होता है ? कृपया बताने का कष्ट करे !

    जवाब देंहटाएं
  3. sushant sir mera naam raj m rajasthan se hun photography ki jankari rkhta hun camera canon 550d or 60d use krne ki ichha rkhta hun 08-135 mm lens ke sath kuchh swal h jinke jwab photography ko or behtr bna denge wo m apse puchhna chahunga agar izazat ho to ????

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आपके विचार जानकर ही कुछ और लिख पाता हूं। अतः लिखिये जो भी लिखना चाहते हैं।

लोकप्रिय पोस्ट